महाविद्यालय में एक समृद्ध ग्रंथालय है। वर्तमान में स्नातक/स्नातकोत्तर स्तर की 26550 पुस्तकें, बुक बैंक में 9331 एवं बी.पी.एल. में 605 पुस्तकें उपलब्ध है। ग्रंथालय में विभिन्न समाचार पत्र, पत्रिकाएं एवं शोध-पत्रिका मंगाये जाते हैं। अनुसूचित जाति/जनजाति के छात्र/छात्राओं के लिये नि:शुल्क पुस्तकें प्रदान करने की बुक-बैंक योजना है, जिसके अंतर्गत अनुसूचित जाति/जनजाति के छात्र/छात्रा को संत्रात तक दो छात्रों के बीच एक सेट पुस्तकें नि:शुल्क प्रदान की जाती है, जिन्हें परीक्षा उपरांत वापस लिया जाता है। सामान्य छात्र/छात्राओं को नियमानुसार ग्रंथालय से पुस्तकें प्रदान की जाती है। महाविद्यालय में नियमित रूप से प्रवेश लेने वाले छात्र/छात्राएं ग्रंथालय के सदस्य रहते है।
पुस्तकालय में पुस्तकों का निर्गमन तथा वापस लेना ग्रंथालय के नियंत्रण में रहता हैं जिसके लिये उनके द्वारा निर्धारित नियमों का पालन आवश्यक है।
ग्रंथालय में विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं के पठन की सुविधा है। ग्रंथालय का अपना रीडिंग वाचनालय कक्ष है जिसमें बैठकर पढ़ने की सुविधा है।